काशीपुर:पुलिस ने रामपुर से तस्करी कर लाई जा रही एक किलो अफीम के साथ युवक को गिफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है. बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रुपये बताई जा रही है.
डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर काशीपुर पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. अभियान के तहत कुंडेश्चरी चौकी पुलिस देर शाम चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को सूचना मिली कि एक तस्कर रामपुर से अफीम लेकर काशीपुर बेचने के लिए आ रहा है.
पढे़ं-उत्तराखंड में एक मई से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान, 50 लाख लोगों का होगा टीकाकरण