उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर अभद्र वीडियो वायरल करना पड़ा भारी, आरोपी गिरफ्तार - वायरल वीडियो न्यूज

पुलिस इन दिनों सोशल मीडिया पर विशेष नजर रख रही है. इस दौरान यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर गलत जानकारी शेयर कर रहा है तो पुलिस तत्काल उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

गदरपुर
गदरपुर

By

Published : May 21, 2020, 4:15 PM IST

गदरपुर: इन दिनों कुछ लोग सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैला रहे हैं. इस तरह की खबरों या फिर वायरल वीडियो न सिर्फ साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ सकता है, बल्कि लोगों को कोरोना और लॉकडाउन के बारे में गलत जानकारी मिल रही है.

ऐसा ही एक मामला सामने आया है. उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर क्षेत्र से, जहां पुलिस ने सोशल मीडिया पर संप्रदाय विशेष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक गदरपुर इलाके में 65 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपना एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. जिसमें आरोपी संप्रदाय विशेष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए दिख रहा है. जिसका पुलिस ने खुद संज्ञान लिया और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-कोरोना के कहर के साथ अब डेंगू और मलेरिया की मार!

गदरपुर थाना प्रभारी जसविंदर सिंह ने कहा कि पुलिस इन दिनों सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए है. यदि सोशल मीडिया पर कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक वीडियो या फिर किसी धर्म विशेष के खिलाफ अभद्र व माहौल को खराब करने वाली टिप्पणी करता है तो उसके खिलाफ संख्ता कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details