उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंदिर कमेटी के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाला गिरफ्तार, 2 अभी भी फरार - गदरपुर पुलिस ने विनोद सिंह फोगाट को गिरफ्तार किया

गदरपुर पुलिस ने रुद्रपुर से रामलीला कमेटी एवं मंदिर कमेटी के नाम पर फर्जी कार्यकारिणी गठित करने के आरोप में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Rudrapur
रुद्रपुर

By

Published : Aug 23, 2021, 8:29 PM IST

रुद्रपुरःरामलीला कमेटी व मंदिर कमेटी के नाम पर फर्जी कार्यकारिणी गठित कर चंदा वसूलने और बैंक खाते से छेड़छाड़ करने के आरोप में गदरपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी को रुद्रपुर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया है. वहीं मामले में 2 आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक गदरपुर स्थित पुरातन शिव मंदिर के अध्यक्ष जय किशन अरोड़ा ने विनोद सिंह फौगाट, वेद प्रकाश भगत और सुनील कुमार के खिलाफ मंदिर कमेटी की फर्जी कार्यकारिणी गठित करने, कमेटी का लेटर हेड बनाने, फर्जी दस्तावेजों से मंदिर समिति के बैंक खाते से छेड़छाड़ करने और लोगों से चंदा लेने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था.

मंदिर कमेटी के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाला गिरफ्तार.

ये भी पढ़ेंः14 साल के बेटे की मौत बर्दाश्त नहीं कर पाया पिता, एक दिन में घर से उठे दो शव

6 महीने की जांच के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी विनोद सिंह फोगाट को रुद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया है. एसपी क्राइम मिथलेश सिंह ने बताया कि फरवरी महीने में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details