उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दोस्त के साथ मिलकर रची थी पत्नी को मारने की साजिश, जंगल में छोड़ हुआ था फरार - जसपुर क्राइम समाचार

हत्या के इरादे से पत्नी को जंगल में लेकर गए शख्स को पुलिस तलाश रही है, जबकि साथ देने वाले दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या की साजिश के आरोप में एक गिरफ्तार.

By

Published : Nov 16, 2019, 11:33 AM IST

Updated : Nov 16, 2019, 1:27 PM IST

जसपुर: बेहोशी की हालत में जंगल में मिली महिला के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. महिला का पति हत्या के इरादे से पत्नी को जंगल में लेकर गया था. वारदात को अंजाम देने में उसका दोस्त अली नबी भी शामिल था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि आरोपी पति की तलाश की जा रही है.

हत्या की साजिश के आरोप में एक गिरफ्तार.

बता दें कि चार दिन पहले जसपुर के पतरामपुर वन क्षेत्र में वनकर्मियों को देख दो लोग एक महिला को जंगल में फेंक कर भाग गए थे. वनकर्मियों ने बेहोश महिला को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी. देर रात तक महिला को होश ना आने पर डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया था.

यह भी पढ़ें-शादी के तीन दिन बाद अचानक घर से गायब हुआ दूल्हा, खोजबीन में जुटी पुलिस

होश में आने के बाद महिला ने पुलिस को बताया कि उस का नाम रेखा उर्फ मुस्कान है. वह बीते चार सालों से मुरादाबाद हरतले निवासी युसूफ के साथ बतौर पत्नी के रूप में रह रही है.

महिला ने अपने पति युसूफ पर बहाने से जसपुर के जगल में लाने का आरोप लगाया. महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि पति युसूफ दुपट्टे से गला घोंट कर उसकी हत्या करना चाहता था. बेहोश होने पर वह जंगल में छोड़ कर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें-गोकशी मामले में आरोपी पुलिस से चंगुल से भागा, भागम-भाग में पुलिसकर्मी जख्मी

पुलिस ने महिला की तहरीर पर अपहरण व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है. अपर पुलिस अधीक्षक डा. जगदीश चंद्र ने बताया कि इस साजिश के मुख्य आरोपी युसूफ को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा.

Last Updated : Nov 16, 2019, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details