खटीमा:कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह होती जा रही है. ऊधमसिंह नगर जिला प्रशासन द्वारा जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए 27 तारीख से 3 मई तक कोविड कर्फ्यू की घोषणा की गई है. इसमें केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को ही खोलने की छूट दी गई है.
खटीमा में कोविड कर्फ्यू शुरू, केवल जरूरी दुकानों को खोलने की छूट - covid-19 curfew starts in Khatima
कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर में लगातार पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह होती जा रही है. वहीं ऊधमसिंह नगर जिला प्रशासन जिले में कोविड कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाने में जुटा है.
ये भी पढ़ें: वाहन चालक उड़ा रहे हैं नियमों की धज्जियां, गाड़ियों में मानक से अधिक सवारी
खटीमा पुलिस-प्रशासन द्वारा कोविड कर्फ्यू शुरू होने पर खटीमा नगर में पुलिस के वाहन से गश्त कर कोविड कर्फ्यू के पालन की अपील की. इस दौरान पुलिस द्वारा कर्फ्यू में छूट दी गई और मेडिकल, दूध डेयरी, फल, सब्जी आदि दुकानों पर जा कर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया. साथ ही कोविड कर्फ्यू के नियमों के विरुद्ध जो अन्य दुकानों को खोला गया था उन्हें पुलिस प्रसाशन द्वारा मौके पर पहुंच कर बंद करा दिया गया. इसके साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई. वहीं खटीमा कोतवाली के एसएसआई लक्ष्मण सिंह के अनुसार खटीमा क्षेत्र में पुलिस प्रशासन कोविड कर्फ्यू का सरकार के निर्देशों के क्रम में पालन करा रहा है. आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को जहां सिर्फ 12 बजे तक खुलने की छूट दी गई है, वहीं उनके अतिरिक्त जो भी दुकान खुली हैं उन्हें बंद करवा कर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही बाजार में जो भी लोग आए हैं उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है.