खटीमा:उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा नगर पालिका समेत राजस्व की टीम द्वारा हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, खकरा नाले पर अवैध निर्मित मकानों को हटाने के लिए पहुंची टीम का स्थानीय लोगों ने विरोध किया. साथ ही प्रशासन की चिन्हीकरण की कार्रवाई को गलत बताया. ऐसे में लोगों को विरोध को देखते हुए तहसील ने अतिक्रमण के जद में आने वाले मकान स्वामी को एक दिन की मोहलत देते हुए स्वंय अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं.
खटीमा नगर पालिका में हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाना प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर बन गया है. अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासन की टीम का खकरा नाले के दोनों तरफ बसे लोगों ने पूर्व में हुए चिन्हीकरण को गलत बताते हुए विरोध कर दिया. मौके पर पहुंचे तहसीलदार युसूफ अली ने राजस्व और नगरपालिका की टीम से खकरा नाले पर पुनः अतिक्रमण चिन्हीकरण करवाया.