उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम का लोगों ने किया विरोध

खटीमा नगर पालिका हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है. वहीं, इस क्रम में अतिक्रमण हाने गए टीम का लोगों ने विरोध किया और चिन्हीकरण को गलत बताया.

By

Published : Mar 14, 2020, 10:22 PM IST

khatima
अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम

खटीमा:उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा नगर पालिका समेत राजस्व की टीम द्वारा हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, खकरा नाले पर अवैध निर्मित मकानों को हटाने के लिए पहुंची टीम का स्थानीय लोगों ने विरोध किया. साथ ही प्रशासन की चिन्हीकरण की कार्रवाई को गलत बताया. ऐसे में लोगों को विरोध को देखते हुए तहसील ने अतिक्रमण के जद में आने वाले मकान स्वामी को एक दिन की मोहलत देते हुए स्वंय अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं.

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम का लोगों ने किया विरोध.

खटीमा नगर पालिका में हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाना प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर बन गया है. अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासन की टीम का खकरा नाले के दोनों तरफ बसे लोगों ने पूर्व में हुए चिन्हीकरण को गलत बताते हुए विरोध कर दिया. मौके पर पहुंचे तहसीलदार युसूफ अली ने राजस्व और नगरपालिका की टीम से खकरा नाले पर पुनः अतिक्रमण चिन्हीकरण करवाया.

ये भी पढ़े:बागेश्वर: खनन माफिया के बजाय ग्रामीणों पर हुई कार्रवाई, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

वहीं, तहसीलदार युसूफ अली ने अतिक्रमण की जद में आने वाले भवन स्वामियों को एक दिन की मोहलत देते हुए स्वयं अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी. साथ ही कहा कि कल से प्रशासन की टीम फिर से अतिक्रमण हटाने का काम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details