काशीपुर: पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते आगामी 14 अप्रैल तक चल रहे लॉकडाउन का असर नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर भी देखने को मिला. वहीं बुधवार को नवरात्रि के अवसर पर माँ दुर्गा की आठवीं शक्ति के रूप में महागौरी स्वरूप की पूजा की गई.
काशीपुर में लॉकडाउन के बीच घरों में किया अष्टमी पूजन - Ashtami Pujan in Kashipur
काशीपुर में अष्टमी पूजन लोगों ने अपने घरों में मनाया. लॉकडाउन के कारण प्रशासन ने कहीं भी भीड़ लगाने से मना किया है. ऐसे में किसी मंदिर या धार्मिक स्थान पर पूजा-पाठ करना मना किया गया है.
बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते इस बार चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि के अवसर पर होने वाली अष्टमी पूजा केवल घरों तक ही सीमित रह गई. इस कारण काशीपुर में मंदिरों के स्थान पर घरों में ही पूजा के बाद कन्या पूजन किया गया. वहीं हर साल चैत्र मास की नवरात्रि में अष्टमी तिथि को मंदिरों में भक्तों की काफी संख्या में भीड़ उमड़ती थी लेकिन, इस बार लॉकडाउन के कारण प्रशासन द्वारा भीड़ पर पाबंदी लगा दी गई है.
वहीं इस बार कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन होने की वजह से नवरात्रि में व्रत रखने वाले माँ के भक्तों ने आज घरों में कन्या पूजन कर कन्याओं का आशीर्वाद प्राप्त किया.