उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किसानों की घर वापसी, नानकमत्ता गुरुद्वारा पर हुआ जोरदार स्वागत - farmers movement

किसान आंदोलन को खत्म करने की घोषणा के बाद किसानों की घर वापसी हो रही है. इस दौरान दिल्ली बॉर्डर से उधम सिंह नगर जनपद के किसानों का जत्था देर रात नानकमत्ता गुरुद्वारा (Gurudwara Nanakmatta Sahib) पहुंचा. यहां किसानों का फूल बरसा कर भव्य स्वागत किया गया.

Nanakmatta Gurdwara
किसानों की घर वापसी

By

Published : Dec 13, 2021, 2:07 PM IST

Updated : Dec 13, 2021, 2:21 PM IST

खटीमा:किसान आंदोलन के खत्म होने (Farmers Protest Ended) के बाद दिल्ली बॉर्डर से वापस अपने घर लौट रहे किसानों का जत्था देर रात नानकमत्ता गुरुद्वारा (Gurudwara Nanakmatta Sahib) पहुंचा. किसानों की घर वापसी पर यहां उनके ऊपर फूल बरसा कर भव्य स्वागत किया गया. किसानों ने नानकमत्ता गुरुद्वारा में मत्था टेका. इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों की आत्मा की शांति के लिए गुरुद्वारे में अरदास की.

किसान आंदोलन की समाप्ति के बाद दिल्ली बॉर्डर पर से किसानों की वापसी का सिलसिला जारी है. उधम सिंह नगर जनपद के किसान दिल्ली से वापसी के दौरान घर जाने से पहले देर रात नानकमत्ता गुरुद्वारा पहुंचे. नानकमत्ता गुरुद्वारा पहुंचने पर सभी किसानों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.

किसानों की घर वापसी.

पढ़ें:वाराणसी पहुंचे CM धामी, बोले- कई सौ सालों के बाद भव्य काशी देखने को मिलेगी

किसान नेता गुरप्रीत सिंह औलख ने बताया कि 378 दिन चलने वाला किसान आंदोलन अब समाप्त हो गया है. केंद्र सरकार ने किसानों की सभी मांगें मान ली हैं. अब किसान अपने घरों में वापसी कर रहे हैं. घर जाने से पहले तराई क्षेत्र के सभी किसान नानकमत्ता गुरुद्वारा में मत्था टेकने आए हैं. गुरुद्वारे में मत्था टेककर हमने गुरु नानक देव का आशीर्वाद लिया है. अब हम सभी किसान अपने घरों को प्रस्थान करेंगे.

Last Updated : Dec 13, 2021, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details