खटीमा: प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है. बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. जिसकी वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं सितारगंज के शक्ति फार्म के 7 व 8 नंबर में नदी-नालों उफान पर आने से जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. जिससे कई घरों में पानी जमा हो गया और इलाके में हालात बाढ़ जैसे बन गए हैं. जिससे स्थानीय लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं.
गौर हो कि स्थानीय लोगों की सूचना पर स्थानीय प्रशासन द्वारा बाढ़ में फंसे लोगों को नाव की सहायता से सुरक्षित निकाला. हर साल शक्ति फार्म इलाके में बरसाती नदियों के उफान पर आने से क्षेत्र में जलभराव व बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती है. वहीं बाढ़ की समस्या का ठोस समाधान नहीं हो पाया है, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है.