उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सूदखोर ने ब्लैंक चेक पर तिगुनी रकम चढ़ाकर दर्ज कराया केस, जानिए पूरा मामला - रुद्रपुर में सूदखोर

उधम सिंह नगर जनपद में सूदखोर (Rudrapur Gambling case) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. एसएसपी मंजूनाथ टीसी (Rudrapur SSP Manju Nath TC) ने बताया कि लगभग 9 प्रार्थना पत्र अब तक उनके पास पहुंचे हैं. इसके अलावा भी कई लोग सूदखोरों का शिकार हुए हैं. मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है.

rudrapur
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने दिए सख्त निर्देश.

By

Published : Aug 3, 2022, 2:31 PM IST

Updated : Aug 3, 2022, 2:51 PM IST

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जनपद में सूदखोर (Rudrapur Gambling case) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. हाल ही में खटीमा क्षेत्र में एक सूदखोर के चक्कर में पड़कर एक व्यापारी ने अपनी जान गंवा दी थी. ताजा मामला रुद्रपुर क्षेत्र का है, जहां सूदखोर की प्रताड़ना से परेशान लोगों ने अब एसएसपी से मदद की गुहार लगाई है.

एसएसपी को 9 पीड़ित लोगों ने प्रार्थना पत्र सौंपकर बताया कि वो लोग टेंपो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. कोरोना काल में उन्होंने ट्रांजिट कैंप निवासी एक व्यक्ति से उधार पर पैसा लिया था, लेकिन लॉकडाउन लगने के कारण वो उधार का पैसा लौटा नहीं पाए. जब उन्होंने सूदखोर से पैसा लिया था तब उसने उनका एक ब्लैंक चेक भी रख लिया था. अब आरोपी सूदखोर ने उनकी ली गई रकम की जगह चेक पर कई गुना रकम चढ़ाकर मुकदमा दर्ज करा दिया है. यही नहीं, वो उनपर झूठे मुकदमे भी लगवा रहा है.
पढ़ें-हल्द्वानी में सूदखोर का दो लाख नहीं चुका पाया युवक, धमकी मिलने पर की खुदकुशी

एसएसपी मंजूनाथ टीसी (Rudrapur SSP Manju Nath TC) ने बताया कि 9 प्रार्थना पत्र अब तक उनके पास पहुंचे हैं. इसके अलावा भी कई लोग सूदखोरों का शिकार हुए हैं. मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है. जांच के बाद आरोपी सूदखोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी ने कहा कि इस तरह गैरकानूनी रूप से सूद पर पैसा देना और लोगों को प्रताड़ित करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Last Updated : Aug 3, 2022, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details