खटीमा:बीते दिनों हुई बारिश से खटीमा के कई वार्डों में जलभराव हो गया है. जलभराव होने के कारण बच्चों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. परेशान स्थानीय लोगों ने गुरुवार को तहसीलदार युसूफ अली का घेराव किया. नगरपालिका और सिंचाई विभाग की टीम के साथ तहसीलदार ने जलभराव वाले वार्डो का दौरा कर जलभराव की निकासी करने के लिए नगरपालिका की टीम को सख्त निर्देश दिए.
बता दें कि नगर पालिका खटीमा में परिसीमन के कारण शामिल किए गए नए वार्डों में पिछले दिनों दो दिन से हुई बरसात के चलते जलभराव हो गया है. जलभराव के चलते बच्चों को स्कूल जाने और परिजनों को घरों से सड़क तक आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है. जलभराव से परेशान दर्जनों महिलाओं ने गुरुवार को तहसीलदार युसूफ अली का घेराव किया. जलभराव से मुक्ति दिलाने के लिए तहसीलदार ने नगरपालिका और सिंचाई विभाग की टीम के साथ जलभराव क्षेत्र का दौरा किया.