उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना 'वॉरियर्स' का सम्मान, लोगों ने की पुष्प वर्षा - People showered flowers

बाजपुर में मुस्लिम लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा कर उनका आभार जताया.

Corona Warriors
कोरोना 'वॉरियर्स' का सम्मान

By

Published : Apr 7, 2020, 8:00 PM IST

बाजपुर: लॉकडाउन के दौरान आमजन की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों का स्थानीय लोगों ने हौसला अफजाई करते हुए पुष्प वर्षा की. सुल्तानपुर पट्टी के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में कोरोना के कर्मवीरों के प्रति स्थानीय लोगों ने आभार जताया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने होली चौराहा से लेकर जोगेश्वर शिव मन्दिर तक पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा की और उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया.

उधम सिंह नगर के सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस पर पुष्प वर्षा कर लोगों ने पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाया. इस दौरान पुलिस ने स्थानीय लोगों से लॉकडाउन के पालन और सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस से बचने की अपील की.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड पुलिस के 'वॉरियर्स' होंगे और मजबूत, मिलेगा PPE किट

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिसकर्मी अपने परिवार को छोड़ इस जोखिम भरे हालात में हमारी रक्षा कर रहे हैं, ऐसे में हमारा फर्ज है कि हम उनका हौसला अफजाई करें और सम्मानित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details