उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना का खौफ: अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल, लंबी कतार में दिख रहे लोग - गदरपुर में कोरोना का खौफ

गदरपुर क्षेत्र में बदलते मौसम से होने वाले बुखार को गंभीरता से लेते हुए कोरोना वायरस के भय से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों की लंबी कतार लग रही है. लोग हल्का सा संकेत पाते ही अस्पताल की ओर भाग रहे हैं.

gadarpur news
कोरोना का खौफ

By

Published : Mar 24, 2020, 11:02 AM IST

गदरपुर: कोरोना वायरस का खौफ लोगों में बढ़ता ही जा रहा है. लोग खुद कोरोना के कहर से बचाने के लिए अस्पताल में लंबी कतारों में नजर आ रहे हैं. वहीं, बदलते मौसम से होने वाली खांसी, जुकाम, बुखार को लोग गंभीरता से लेते हुए कोरोना वायरस समझ कर दौड़ते हुए गदरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबी लाइन लगाकर चेकअप करा रहे हैं.

कोरोना का खौफ.

जिले में ऐसे माहौल को देखकर साफ पता लगता है कि कोरोना वायरस से लोग कितने भयभीत हुए हैं. इस दौरान गदरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. उपेंद्र रावत ने कहा कि कोरोना के भय की वजह से अधिक से अधिक लोग अस्पताल आ रहे हैं. लोगों में डर है कि कहीं वे कोरोना वायरस से प्रभावित तो नहीं हैं.

यह भी पढ़ें:कोरोनाः तैयारियों का जायजा लेने सिविल अस्पताल पहुंचे प्रदीप बत्रा, आइसोलेशन वॉर्ड का किया निरीक्षण

चिकित्सक ने कहा कि फिलहाल उनकी टीम द्वारा लोगों की गंभीरता से जांच की जा रही है, तो वहीं दिल्ली से एक संदिग्ध मरीज के आने से उसकी गंभीरता से जांच की गई. कोरोना संदिग्ध व्यक्ति को उपचार के लिए रुद्रपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि आज का माहौल देखकर ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में और भी ज्यादा भीड़ होने की संभावना है. ऐसे में हमारी कोशिश ये है कि जल्द से जल्द सभी की जांच की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details