गदरपुर: कोरोना वायरस का खौफ लोगों में बढ़ता ही जा रहा है. लोग खुद कोरोना के कहर से बचाने के लिए अस्पताल में लंबी कतारों में नजर आ रहे हैं. वहीं, बदलते मौसम से होने वाली खांसी, जुकाम, बुखार को लोग गंभीरता से लेते हुए कोरोना वायरस समझ कर दौड़ते हुए गदरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबी लाइन लगाकर चेकअप करा रहे हैं.
जिले में ऐसे माहौल को देखकर साफ पता लगता है कि कोरोना वायरस से लोग कितने भयभीत हुए हैं. इस दौरान गदरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. उपेंद्र रावत ने कहा कि कोरोना के भय की वजह से अधिक से अधिक लोग अस्पताल आ रहे हैं. लोगों में डर है कि कहीं वे कोरोना वायरस से प्रभावित तो नहीं हैं.