खटीमा: यूपी-नेपाल सीमा से लगने के कारण सीमांत क्षेत्र खटीमा कोरोना संक्रमण को लेकर काफी संवेदनशील बना हुआ है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दोनों बॉर्डर पर सघन स्कैनिंग की जा रही है. वहीं खटीमा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 40 कोरोना संदिग्धों को आइसोलेट किया जा चुका है.
बता दें कि, जनपद का सीमांत क्षेत्र खटीमा से यूपी-नेपाल सीमा लगने के कारण कोरोना वायरस संक्रमण का काफी खतरा बना हुआ है. जिसके चलते यूपी और नेपाल की सीमा पर पुलिस के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात कर दी गई है. ऐसे आने-जाने वाले हर शक्स पर स्वास्थ्यकर्मी निगाह बनाए हुए है. जिसके तहत अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा 40 कोरोना वायरस संदिग्धों को आइसोलेट किया जा चुका है.