उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शराब दुकान के विरोध में उतरे लोग, बोले- नहीं खुलने देंगे ठेका - शराब दुकान का विरोध

अंग्रेजी शराब की दुकान को उसके आवंटन क्षेत्र में स्थापित करने के बजाय आधा किलोमीटर दूर नगरीय क्षेत्र में खोल दिया गया है. जिससे नाराज क्षेत्रवासियों ने इस दुकान को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

शराब दुकान के विरोध में उतरे लोग

By

Published : Nov 9, 2019, 8:59 PM IST

खटीमाः नगर क्षेत्र में शराब को लेकर लोगों ने एक बार फिर शराब ठेकेदारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. यह शराब की दुकान पहले ग्रामीण क्षेत्र के लिए आवंटित हुई थी. वहीं, विरोध के बाद इस शराब की दुकान को नगरीय क्षेत्र में खुलने से लोगों ने आपत्ति जताई है.

शराब दुकान के विरोध में उतरे लोग

बता दें कि झनकईया ग्राम के लिए आवंटित अंग्रेजी शराब की दुकान ग्रामीण क्षेत्र पकड़िया वार्ड नंबर 20 में काफी समय से संचालित हो रही थी. ऐसे में ग्रामीणों के विरोध के बाद इस दुकान को अन्यत्र शिफ्ट किया गया था.

वहीं, अब इस अंग्रेजी शराब की दुकान को उसके आवंटन क्षेत्र में स्थापित करने के बजाय आधा किलोमीटर दूर नगरीय क्षेत्र में खोल दिया गया है. जिससे नाराज क्षेत्रवासियों ने इस दुकान को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ेंःफिल्म कॉन्क्लेव का होगा आगाज, फिल्मी हस्तियों से मिलेंगे सीएम

उधर, अंग्रेजी शराब की दुकान का विरोध में प्रदर्शन की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत करने की बहुत कोशिश की. लेकिन लोगों अपने विरोध पर अड़े रहे. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक ये शराब की दुकान हटाई नहीं जाती उनका विरोध जारी रहेगा.

वहीं, इस मामले में थाना झनकईया के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रदीप राणा ने कहा कि अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस अंग्रेजी शराब की दुकान की सुरक्षा के लिए फोर्स भेजी थी. अधिकारियों का जो भी अग्रिम आदेश होगा पुलिस उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details