खटीमाः नगर क्षेत्र में शराब को लेकर लोगों ने एक बार फिर शराब ठेकेदारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. यह शराब की दुकान पहले ग्रामीण क्षेत्र के लिए आवंटित हुई थी. वहीं, विरोध के बाद इस शराब की दुकान को नगरीय क्षेत्र में खुलने से लोगों ने आपत्ति जताई है.
बता दें कि झनकईया ग्राम के लिए आवंटित अंग्रेजी शराब की दुकान ग्रामीण क्षेत्र पकड़िया वार्ड नंबर 20 में काफी समय से संचालित हो रही थी. ऐसे में ग्रामीणों के विरोध के बाद इस दुकान को अन्यत्र शिफ्ट किया गया था.
वहीं, अब इस अंग्रेजी शराब की दुकान को उसके आवंटन क्षेत्र में स्थापित करने के बजाय आधा किलोमीटर दूर नगरीय क्षेत्र में खोल दिया गया है. जिससे नाराज क्षेत्रवासियों ने इस दुकान को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.