उधम सिंह नगर: सरकार जनता के हितों के लिए योजनाएं बनाती हैं लेकिन इन्ही योजनाओं का लाभ लेने के लिए जनता को एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ता है. अपने रोजमर्रा के काम छोड़कर जनता सरकारी योजनाओं का लाभार्थी बनके के मानक पूरी करने में लगी रहती है.बावजूद इसके भी उन्हें योजनाओं के लिए धरना, प्रदर्शन और न जाने क्या-क्या करना पड़ता है. जिससे उनकी परेशानियां कम होने की बजाय और बढ़ जाती हैं.
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ न मिलने से लोगों में आक्रोश ऐसा ही मामला उधम सिंह नगर से सामने आया है जहां आवासहीन महिलाओं ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पैसा जारी करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया. महिलाओं ने गदरपुर नगरपालिका प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. साथ ही जल्द धनराशी देनी की मांग की है.
पढ़ें: जौनसार बावर की 'लाइफ लाइन' शुरू, लोगों को करना पड़ रहा था 40 किलोमीटर का सफर
गौरतलब है कि वर्ष 2015-16 में नगरपालिका ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवासहीन के लिए फार्म भरवाए गये थे, और पहली किस्त के रूप में ₹20000 रुपये आवासहीनों को दिए गये थे. साथ ही नगर पालिका ने लोगों से कहा कि आप लोग बुनियाद बनाना शुरू करें. जिस पर गदरपुर के लोगों ने अपने आशियाने उजाड़ कर बुनियाद बनाना शुरू किया. लेकिन प्रशासन की ओर से इन लोगों को योजना की दूसरी किस्त नहीं मिल पाई. जिसके चलते लोगों को तिरपाल के सहारे रहने को मजबूर होना पड़ा रहा है. ऐसे में आंधी तूफान के समय में लोगों पर हमेशा खतरा मंडराता रहता है.
वहीं सभी लोगों ने नगर पालिका कर्मचारियों पर आरोप लगाते कहा जब भी हम इस सम्बन्ध में बात करने जाते है. तो नगर पालिका के कर्मचारी रिश्वत मांगते हैं. उन्होंने कहा कि उनसे कहा जाता है कि आपने सरकारी भूमि पर कब्जा किया हुआ है. आप लोगों की रजिस्टर्ड भूमि नहीं है इसलिये आपको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिलेगा.
वहीं इस मामले में बोलते हुए तहसीलदार ने कहा कि ज्ञापन शासन को भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास की धनराशि आने में थोड़ा सा समय जरूर लगेगा लेकिन इसे जल्द से जल्द लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी.