रुद्रपुर: 9 माह पूर्व जनपद मुख्यालय में आई आपदा में रविंद्रनगर और शिवनगर को जोड़ने वाला पुल बह गया था. जिसके बाद से ही लोग लकड़ी का अस्थाई पुल बना कर आवाजाही कर रहे हैं. उक्त स्थान पर स्थानीय लोग पुल बनाने की मांग कर रहे हैं. आश्वासन के बाद भी जब पुल नहीं बना तो स्थानीय लोगों ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय में धरना देते हुए अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा.
रुद्रपुर में पिछली आपदा में क्षतिग्रस्त हुआ पुल अब तक नहीं बन सका है. जिससे नाराज महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीडब्लूडी दफ्तर पर धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि रविंद्रनगर और शिवनगर को जोड़ने वाला पुल नहीं बनने से लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतें हो रही हैं.