काशीपुर: पिंकी रावत हत्याकांड के खुलासे को लेकर शनिवार को लोगों ने काशीपुर में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने विधायक हरभजन सिंह चीमा, मेयर ऊषा चौधरी और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की. इस दौरान लोगों ने पिंकी को इंसाफ देने की बात कही.
आरोपियों की गिरफ्तार की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को करीब डेढ़ घंटे जाम रखा. जाम की सूचना पर काशीपुर एसडीएम सुंदरलाल तोमर, अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जगदीश चंद्र, अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा और सीओ काशीपुर मनोज ठाकुर भी मय फोर्स मौके पर पहुंचे. एसडीएम ने प्रदर्शनकारियों को लिखित में आश्वसन दिया कि 48 घंटे के अंदर पिंकी रावत हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा. जिसके बाद लोग शांत हुए और उन्होंने जाम खोला.