उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मामा के घर नेपाल गई नाबालिग लापता, शक के घेरे में गांव का ही युवक - खटीमा पुलिस

खटीमा के सैजना गांव की एक नाबालिग किशोरी तीन दिन पहले अपने मामा के घर नेपाल गई थी, लेकिन वापस घर आते समय अचानक वो लापता हो गई. जिसके बाद परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर भगाने का आरोप लगाया है.

khatima news
नाबालिग किशोरी लापता

By

Published : Jan 10, 2020, 12:33 PM IST

खटीमाः अपने मामा के घर नेपाल से वापस आ रही एक नाबालिग किशोरी लापता हो गई. परिजनों ने पड़ोस के एक युवक पर बहला फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं परिजनों और ग्रामीणों ने मामले को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ तहसील परिसर में जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही किशोरी की सकुशल बरामदगी की मांग की.

नाबालिग किशोरी के लापता होने के बाद प्रदर्शन करते ग्रामीण.

जानकारी के मुताबिक, खटीमा के सैजना गांव की एक नाबालिग किशोरी तीन दिन पहले अपने मामा के घर नेपाल गई थी. जहां किशोरी, मामा के घर जाने के बाद वापस अपने घर की ओर निकली, लेकिन घर नहीं पहुंची. जिसके बाद परिजनों ने उसकी काफी तलाश की. इसके बाद भी अभी तक किशोरी का कोई सुराग नहीं मिला है.

ये भी पढ़ेंःतीर्थनगरी में अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

वहीं, परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर किशोरी को भगाने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि युवक भी गांव से फरार है. इससे पहले भी वो इस तरह की घटनाओं में शामिल रहा है. साथ ही कहा कि मामले में पुलिस प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

वहीं, उन्होंने मामले को लेकर एसडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा. साथ ही पुलिस प्रशासन से नाबालिग किशोरी को जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details