खटीमाः अपने मामा के घर नेपाल से वापस आ रही एक नाबालिग किशोरी लापता हो गई. परिजनों ने पड़ोस के एक युवक पर बहला फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं परिजनों और ग्रामीणों ने मामले को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ तहसील परिसर में जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही किशोरी की सकुशल बरामदगी की मांग की.
जानकारी के मुताबिक, खटीमा के सैजना गांव की एक नाबालिग किशोरी तीन दिन पहले अपने मामा के घर नेपाल गई थी. जहां किशोरी, मामा के घर जाने के बाद वापस अपने घर की ओर निकली, लेकिन घर नहीं पहुंची. जिसके बाद परिजनों ने उसकी काफी तलाश की. इसके बाद भी अभी तक किशोरी का कोई सुराग नहीं मिला है.