सितारगंजः सोशल मीडिया पर एक फिल्म के ट्रेलर शेयर होने के बाद लोग विरोध में उतर गए हैं. इसी कड़ी में सितारगंज में आक्रोशित लोगों ने जुलूस निकालकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही फिल्म पर बैन लगाने को लेकर एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी भेजा.
जानकारी के मुताबिक, शिया वक्फ बोर्ड लखनऊ के चेयरमैन वसीम रिजवी ने अपने एक फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर डाला है. जिसके बाद मुस्लिम समाज के लोगों में खासा रोष है. मामले को लेकर मंगलवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने एक जुलूस निकाला. इस दौरान उन्होंने शिया वक्फ बोर्ड लखनऊ के चैयरमेन वसीम रिजवी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.