उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फिल्म के ट्रेलर को लेकर विरोध में उतरे लोग, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन - मुस्लिम समाज

वक्फ बोर्ड लखनऊ के चेयरमैन वसीम रिजवी का एक फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया में शेयर करने पर बवाल मच गया है. जिसे लेकर आक्रोशित मुस्लिम समाज के लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है.

फिल्म ट्रेलर

By

Published : Aug 27, 2019, 6:42 PM IST

सितारगंजः सोशल मीडिया पर एक फिल्म के ट्रेलर शेयर होने के बाद लोग विरोध में उतर गए हैं. इसी कड़ी में सितारगंज में आक्रोशित लोगों ने जुलूस निकालकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही फिल्म पर बैन लगाने को लेकर एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी भेजा.

विरोध-प्रदर्शन करते लोग.

जानकारी के मुताबिक, शिया वक्फ बोर्ड लखनऊ के चेयरमैन वसीम रिजवी ने अपने एक फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर डाला है. जिसके बाद मुस्लिम समाज के लोगों में खासा रोष है. मामले को लेकर मंगलवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने एक जुलूस निकाला. इस दौरान उन्होंने शिया वक्फ बोर्ड लखनऊ के चैयरमेन वसीम रिजवी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार में प्रतिबंध के बाद भी बिक रहा नॉन वेज, गंगा किनारे तक डिलीवरी कर रहे ऑनलाइन फूड एप

वहीं, जनहित कल्याण समिति अध्यक्ष मौलाना सलीम रिजवी ने बताया कि वसीम रिजवी ने सोशल मीडिया पर एक मूवी का ट्रेलर बनाकर डाला है. जो आपत्तिजनक है. मूवी में धर्मगुरु की पत्नी पूरे मुस्लिम समाज की मां है. जिनके खिलाफ रिजवी ने मूवी बनाकर गलत किया है. वहीं, उन्होंने राष्ट्रपति से फिल्म के निर्माता और कलाकारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही सोशल मीडिया से मूवी के ट्रेलर को तत्काल हटाने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details