काशीपुर: कड़ाके की ठंड के बीच रामनगर रोड स्थित श्रीरामलीला मैदान परिसर में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न विभागों के अलावा कई बैंकों ने स्टॉल लगाकर दूरदराज क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं का समाधान किया.
शिविर में वृद्धावस्था, दिव्यांग और विधवा पेंशन बनवाने वालों की अधिक भीड़ नजर आई. विधायक हरभजन सिंह चीमा और मेयर ऊषा चौधरी ने निरीक्षण कर अधिकारियों को अवाश्यक दिशा-निर्देश दिए.