उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवक के माथे में चाभी घोंपने के आरोपी दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

युवक के माथे पर चाभी घोंपने के मामले में एक्शन हुआ है. एसएसपी ने एक दरोगा और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है. लोगों से कानून को हाथ में ना लेने और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है. मामले की जांच सीओ बाजपुर को सौंपी गई है.

रुद्रपुर
रुद्रपुर

By

Published : Jul 27, 2020, 10:33 PM IST

Updated : Jul 28, 2020, 4:31 PM IST

रुद्रपुर:कोतवाली क्षेत्र में सोमवार शाम को चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक की पिटाई कर दी, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल हो गया. मारपीट के दौरान युवक के माथे में चाभी घुस गई थी. इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने कोतवाली में हंगामा किया. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया तो लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया.

सीपीयू कर्मी द्वारा युवक के माथे पर चाभी घोंपने के मामले में डीजी एलओ अशोक कुमार ने संज्ञान लिया है. डीजी के निर्देश के बाद सीपीयू दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया है. मामले की जांच बाजपुर सीओ को सौंपी गयी है.

युवक के माथे में चाभी घोंपी.

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मामले में तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया जा चुका है. उन्होंने क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि किसी भी तरह से कानून अपने हाथ में ना लें. क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखें. फिलहाल इलाके में स्थिति सामान्य है.

गौरतलब है कि रम्पुरा क्षेत्र में पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी वहां से बाइक सवार एक युवक बिना हेलमेट पहने गुजर रहा था, जिसे सीपीयू कर्मी ने रोक लिया है. दोनों में बहस होने लगी, तभी सीपीयू कर्मी ने युवक को घुसा मार दिया और हाथ में रखी चाभी युवक के माथे में घुस गई. जैसे ही ये बात युवक के परिजन और स्थानीय लोगों को पता चली तो उन्होंने सीपीयू कर्मी पर कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली में हंगामा किया.

पढ़ें-कंथार गांव के लोगों ने सरकार को दिखाया आईना, बिना सरकारी मदद तैयार की सड़क

पहले तो पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग नहीं माने तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. इसी बीच कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिससे कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही आलाधिकारी और बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल मौके पर पहुंचे. विधायक और पुलिस अधिकारियों ने जैसे-कैसे मामला शांत किया.

विधायक ठुकराल ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के साथ इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस तरह की घटनाओं की वह निंदा करते है. सीपीयू कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसएसपी से बात की जाएगी.

जैसे ही ये खबर डीजी एलओ अशोक कुमार तक पहुंची उन्होंने अधिकारियों से घटना की जानकारी लेकर दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड करने के आदेश दिए. मामले की जांच बाजपुर सीओ को सौंपी गयी है.

Last Updated : Jul 28, 2020, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details