उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सिक्किम में शहीद हुए हिमांशु नेगी का नम आंखों से हुआ अंतिम संस्कार, उमड़ा जनसैलाब - शहीद हिमांशु नेगी को लोगों ने दी श्रद्धांजलि

सिक्किम में शहीद हुए हिमांशु नेगी का पार्थिक शरीर आज सुबह उनके आवास हेमपुर पांडे कॉलोनी लाया गया. हजारों लोगों ने नम आंखों से शहीद को श्रद्धांजलि दी.

Martyr Himanshu Negi
Martyr Himanshu Negi

By

Published : Jul 3, 2021, 12:30 PM IST

Updated : Jul 3, 2021, 2:20 PM IST

काशीपुर:सिक्किम में शहीद हुए हिमांशु नेगी का पार्थिक शरीर आज सुबह उनके आवास हेमपुर पांडे कॉलोनी लाया गया. सेना के जवान जब पार्थिव शरीर को लेकर उनके आवास पहुंचे तो वातावरण शोकाकुल हो गया. हजारों लोगों ने नम आंखों से शहीद को श्रद्धांजलि दी.

बता दें कि, 27 मार्च 2019 को हिमांशु कुमाऊं रेजीमेंट में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे. घर में 90 वर्षीय दादी सरुली देवी, मां कमला देवी, भाई बिरेंद्र व चंदन हैं. छोटी बहन दीपा रामनगर के पीएनजी कॉलेज में बीएससी फर्स्ट इयर की छात्रा है. हिमांशु के दादा जय सिंह भी फौज में सिपाही थे. वह भी 1980 में शहीद हुए थे.

बता दें कि, हिमांशु नेगी सिक्किम में अपनी रेजीमेंट टीम के साथ वाहन से गंगटोक की ओर जा रहे थे. अचानक उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से हिमांशु शहीद हो गये. उनका पार्थिव शरीर पहले बीती दोपहर तक काशीपुर लाया जाना था, लेकिन सिक्किम में मौसम खराब होने के चलते विमान उड़ान नहीं भर सका. ऐसे में बीती शाम को शव दिल्ली और फिर दिल्ली से हल्द्वानी होते हुए आज सुबह सात बजे काशीपुर पांडे कॉलोनी उनके आवास लाया गया.

सिक्किम में शहीद हुए हिमांशु नेगी को लोगों ने दी श्रद्धांजलि.

पिता हीरा सिंह और परिजनों समेत वहां मौजूद हजारों लोगों की आंखें नम हो गईं. हजारों की संख्या में लोग अंतिम दर्शनों के लिए उमड़ पड़े. सभी ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. रिश्तेदार हिमांशु के भाई दिव्यांग चंदन को पार्थिव शरीर के पास लाए और अंतिम दर्शन कराए.

इस दौरान मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा, सीओ अक्षय प्रह्लाद कोंडे, तहसीलदार बिपिन चंद्र पंत, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजीव चौधरी, आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली, आप के प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल, ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप, गगन काम्बोज, जिला पंचायत सदस्य विपिन कुमार, आर्मी हेमपुर डिपो के सैन्य अधिकारी-कर्मचारी और यूथ फाउंडेशन के चीफ इंस्पेक्टर मंगल सिंंह व फाउंडेशन के तमाम युवा व क्षेत्र के हजारोंं लोगों ने पहुंचकर शहीद के अंतिम दर्शन किए हैं.

पढ़ें:कुमाऊं रेजीमेंट के हिमांशु नेगी सिक्किम में शहीद, परिवार में मचा कोहराम

शहीद का पार्थिव शरीर सेना के वाहन में भारी जनसमूह के साथ अंतिम संस्कार के लिए रामनगर स्थित श्मशान घाट के लिए रवाना किया गया. रामनगर स्थित श्मशान घाट पर शहीद हिमांशु नेगी को 5685 एएससी बटालियन हल्द्वानी से आई टीम ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. काशीपुर की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आकांक्षा प्रह्लाद कोंडे ने भी हिमांशु की शहादत पर परिजनों को सांत्वना दी. साथ ही शहीद के परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

Last Updated : Jul 3, 2021, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details