खटीमा:सितारगंज के कैलाशपुरी, रसोईयापुर और पंडरी गांव से लगातार अवैध खनन की खबरें सामने आ रही हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह अवैध खनन राजस्व और पुलिस विभाग की मदद से हो रहा है. पुलिस द्वारा इस मामले में कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही है.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज में विगत कुछ समय से अवैध खनन का खेल खनन माफियाओं और सरकारी विभागों की मिलीभगत से जबरदस्त चल रहा है. शाम होते ही खनन माफिया अवैध मिट्टी खनन का खेल शुरू कर देते हैं. कुछ दिनों पहले ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम सितारगंज ने अवैध खनन में लिप्त दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया था.
सितारगंज में चल रहा अवैध खनन का खेल, लोगों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
सितारगंज के कई गांव ऐसे हैं जहां से लगातार अवैध खनन की खबरें सामने आ रही हैं. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने राजस्व और पुलिस विभाग पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उनका कहना है कि अवैध खनन में पुलिस की मिलीभगत है.
सितारगंज
पढ़ेंःआंदोलनरत किसानों को लेकर कांग्रेस ने रखा पक्ष, गिनाईं समस्याएं
वर्तमान समय में सितारगंज के कैलाशपुरी रसोईयापुर और पंडरी सहित कई गांवों के खेतों से धुआंधार अवैध खनन का काम हो रहा है. जहां स्थानीय लोग इस पूरे खेल में खनन माफियाओं के साथ राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की मिलीभगत की बात कर रहे हैं वहीं, एसडीएम सितारगंज मुक्ता सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि अवैध खनन के खिलाफ जो भी सूचना मिल रही है उस पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है.