खटीमाःउधमसिंह नगर के खटीमा में बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इतना ही नहीं, बारिश के कारण कई घर खतरे की जद पर भी आ गए हैं. खकरा व ऐंठा नालों के किनारे बसे वार्ड नंबर 6 के घरों पर भी खतरा मंडरा रहा है. लोगों का कहना है कि नगर पालिका ने नालों की सफाई के नाम पर मानक से ज्यादा खुदाई कर दी है. इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं तहसीलदार खटीमा ने जांचकर कार्रवाई की बात कही है.
खटीमा में कुछ समय पहले हाईकोर्ट के निर्देश पर खटीमा नगर के बीचों-बीच बहने वाले खकरा व ऐंठा नालों में अतिक्रमण पर प्रशासन ने कार्रवाई की थी. लोगों का आरोप है कि बरसात को देखते हुए नालों के किनारे सफाई के नाम पर मानक से अधिक खुदान कर दिया गया है. इससे मकानों के बरसात के समय गिरने का खतरा पैदा हो गया है. वहीं इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने खटीमा प्रशासन को ज्ञापन दिया. साथ ही ऐसे मकानों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की.