उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कमलेश तिवारी हत्याकांड: हिंदू समाज के लोगों ने तहसील परिसर में दिया धरना, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन - कमलेश तिवारी हत्याकांड

गदरपुर में हिन्दू समाज से जुड़े लोगों ने कमलेश तिवारी हत्याकांड को लेकर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा.

कमलेश तिवारी हत्याकांड का विरोध.

By

Published : Oct 19, 2019, 11:18 PM IST

गदरपुर: कमलेश तिवारी हत्याकांड के मामले को लेकर हिंदू समाज के लोगों ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी की. वहीं, हिंदू समाज के लोगों ने तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा. साथ ही कमलेश तिवारी के हत्यारों को फांसी देने की मांग की.

कमलेश तिवारी हत्याकांड का विरोध.

इस मौके पर अहिप (अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव महाजन ने हिन्दुओं की हत्याओं पर रोष जताया. उन्होंने राष्ट्रपति से कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की. साथ ही कमलेश के हत्यारों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग की.

पढ़ें:त्रिवेंद्र सरकार का मास्टर स्ट्रोक, अनिवार्य सेवानिवृत्ति के विरोध को देखते हुए शुरू किया ये काम

वहीं, राजीव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और उतरप्रदेश की योगी सरकार दोनों हिन्दुओं का नेतृत्व करने वाले सरकार है. बावजूद हिन्दुओं की दिनदाहड़े हत्या कैसे हो जाती है ये समझ नहीं आता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details