गदरपुर: कमलेश तिवारी हत्याकांड के मामले को लेकर हिंदू समाज के लोगों ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी की. वहीं, हिंदू समाज के लोगों ने तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा. साथ ही कमलेश तिवारी के हत्यारों को फांसी देने की मांग की.
इस मौके पर अहिप (अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव महाजन ने हिन्दुओं की हत्याओं पर रोष जताया. उन्होंने राष्ट्रपति से कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की. साथ ही कमलेश के हत्यारों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग की.