खटीमा: कोरोना को मात देने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करना बहुत जरूरी है. सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए ही कोरोना को हराया जा सकता है, लेकिन कुछ लोगों की समझ में ये बात नहीं आ रही है. यही कारण है कि अभी भी कई सार्वजनिक जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई है चंपावत जिले के बनबसा से.
बनबसा में गुरुवार को जैसे ही बैंक ऑफ बड़ौदा खुला तो बाहर लोगों की भीड़ लग गई. किसी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया. कई लोगों ने तो मॉस्क भी नहीं लगाए हुए थे. सबसे बड़ी बात ये है कि बैंक प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन-पुलिस का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं था.