उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: ईद के दौरान बाजारों में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - Social distancing in Khatima

खटीमा में ईद के दौरान बाजारों में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. इस दौरान पुलिस द्वारा दुकानदारों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई.

बाजारों में उमड़ी भीड़,
बाजारों में उमड़ी भीड़,

By

Published : May 24, 2020, 10:06 PM IST

खटीमा:कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन 4.0 लागू है. सरकार द्वारा बार-बार बताया जा रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग से पाही इस महामारी से लड़ा जा सकता है. लेकिन अभी भी कई लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसा ही एक नजारा खटीमा में देखने को मिला. ईद को लेकर बाजार सजे दिखाई दिए और प्रशासन के लाख दावों के बीच बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. न लोगों के चेहरे पर मास्क दिखा और न ही कोरोना को लेकर कोई संजीदगी. वहीं, प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे दुकानदारों पर कार्रवाई भी की गई.

पढ़ें-पुलिस ने निभाया बेटे का फर्ज, कोरोना संक्रमित महिला का किया अंतिम संस्कार

इस पूरे मामले में प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि उनके द्वारा लगातार सोशल डिस्टेंसिंग के पालन कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं तो उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details