खटीमा: वन संपदा की सुरक्षा और तस्करी पर रोक लगाने के लिए डीएफओ द्वारा वन अधिकारियों की मीटिंग ली गई. जिसमें पेड़ों के अवैध कटान पर अधिकारियों को सख्त रवैया अपनाने का आदेश दिया गया. साथ ही दोषियों को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए गए.
बता दें कि चार दिन पहले सीमांत क्षेत्र खटीमा में पुलिस चेकिंग के दौरान लाखों रुपए की अवैध बेशकीमती सागौन की लकड़ी पकड़ी गई थी. जिसको लेकर डीएफओ नीतीश मणि त्रिपाठी द्वारा खटीमा उप वन प्रभाग का दौरा किया गया. जहां डीएफओ ने वन अधिकारियों को वन संपदा की सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहने के निर्देश दिये. वहीं पकड़ी गई लाखों रुपए की सागौन लकड़ी मामले में एसडीओ खटीमा को जांच के आदेश भी दिए.