उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला अपराध के खिलाफ जूते की माला पहनकर किया विरोध, शहीद भगत सिंह के परपोते का भी मिला साथ

कर्मयोग एवं सहयोग साधना समिति के अध्यक्ष ने गले में जूतों की माला पहन कर विरोध प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन देश में महिलाओं, युवतियों और बच्चियों के प्रति बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर किया गया.

bajpur
जूतों की माला पहन कर हुआ विरोध

By

Published : Sep 15, 2020, 3:31 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 1:12 PM IST

बाजपुर: उधम सिंह नगर के बाजपुर में एक संस्था के अध्यक्ष ने देश में महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों के विरोध में गले में जूतों की माला डालकर प्रदर्शन किया. उनके इस प्रदर्शन को शहीद भगत सिंह के परपोते गुरप्रीत सिंह ने अपना समर्थन दिया.

कर्मयोग एवं सहयोग साधना समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि वो पिछले काफी लंबे समय से महिलाओं ओर युवतियों के साथ हो रहे बलात्कार को लेकर परिवार सहित गले में जूतों की माला डालकर प्रदर्शन करते आ रहे हैं. इसी को लेकर बीते दिन उन्होंने परिजनों के साथ गले में जूतों की माला डालकर भगत सिंह चौक पहुंचे. इस दौरान उन्हें शहीद भगत सिंह के परपोते गुरप्रीत सिंह का भी साथ मिला.

ये भी पढ़ें: शिफन कोर्ट से बेघर हुए लोगों का प्रदर्शन, सरकार से मांगा घर

दरअसल, देश में हो रहे बलात्कार, छेडछाड़ और कत्ल की घटनाओं से आहत हो कर कर्मयोग एवं सहयोग साधना समिति के अध्यक्ष ने गले में जूतों की माला डालकर प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि देश के भीतर महिलाओं के साथ हो रही अपराधिक घटनाओं ने उन्हें झकझोर कर रख दिया है.

ये भी पढ़ें: गंगोत्री हाईवे की चौड़ाई कम होने से प्रधान संगठन भी पर्यावरणविदों से नाराज

शहीद भगत सिंह के परपोते गुरप्रीत सिंह का कहना है कि महिलाओं और युवतियों का बलात्कार होना देशभर के लिए कलंक है. अगर देश में इस घिनौने अपराध पर अंकुश लग जाए तो हमारे देश की विश्वभर मे एक अलग पहचान होगी. प्रदर्शनकारियों ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के नीचे मोमबत्तियां जलाकर बलात्कार कर मारी गई महिलाओं, युवतियों और बच्चियों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की.

Last Updated : Sep 17, 2020, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details