खटीमा:सीमांत क्षेत्र खटीमा में यूपी की सीमा से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में एक बार फिर गुलदार की दस्तक से लोग खौफजदा हैं. गांव के बाहर खेतों में गुलदार के पंजों के निशान मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कॉबिंग शुरू कर दी है. साथ ही लोगों को रात्रि के समय घरों से न निकलने की सलाह दी है.
खटीमा में यूपी सीमा से लगे ग्रामीण क्षेत्रों टेढ़ाघाट, चंदेली, पुन्नापुर और प्रतापपुर में विगत एक माह से गुलदार का खौफ छाया हुआ है. वहीं बीते दिनों गुलदार के हमले में चंदेली गांव की एक महिला की मौत हो चुकी है और वन विभाग द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए तीन पिंजड़े भी लगाए गए हैं. लेकिन अभी तक गुलदार वन विभाग की पकड़ में नहीं आया है और ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है.