उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोनावायरस: ताइवान के नागरिकों के होटल में ठहरने से मचा हड़कंप, जांच में नहीं मिले कोई लक्षण - रुद्रपुर में ताइवान के 6 नागरिक पहुंचे

रुद्रपुर के एक होटल में 6 ताइवानी नागरिकों के रुकने की सूचना पर हडकंप मच गया. हालांकि, जांच में सभी नागरिक नॉर्मल पाए गए.

taiwanese-citizens
कोरोना

By

Published : Mar 6, 2020, 3:08 PM IST

Updated : Mar 6, 2020, 3:13 PM IST

रुद्रपुरः कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में सतर्कता बरती जा रही है. लोगों में काफी खौफ है. वहीं उधम सिंह नगर के मुख्यालय रुद्रपुर के ओमैक्स आवासीय परिसर स्थित होटल रोजवुड में कोरोना प्रभावित देश ताइवान के छह नागरिकों के ठहरने की भनक से ओमैक्स कालोनी में दहशत फैल गई.

आनन-फानन में इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होटल में पहुंच सभी विदेशी 6 नागरिकों का परीक्षण किया गया. हालांकि परीक्षण के दौरान कोरोना से सम्बंधित किसी भी लक्षण की पुष्टि नहीं हुई है.

ताइवान के नागरिकों के होटल में ठहरने से मचा हड़कंप.

कॉलोनी में हड़कंप के बाद होटल प्रबंधन ने इन नागरिकों को वापस दिल्ली भेजने को कह दिया है. बताया गया कि इन ताइवान के नागरिकों के लिए अशोक लीलेंड कंपनी की ओर से कमरे बुक कराए गए थे. रात करीब 10 बजे दिल्ली से छह ताइवान के नागरिक ओमैक्स स्थित होटल रोजवुड पहुंचे थे. ताइवान कोरोना वायरस से प्रभावित देश है. इन लोगों को कंपनी में कोई प्रशिक्षण देना था.

जैसे ही ताइवान के नागरिकों के होटल में ठहरने की भनक ओमैक्स कालोनी के लोगों को हुई तो उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया. मामले की सूचना जैसे ही अपर जिलाधिकारी नजूल जगदीश कांडपाल को मिली तो उन्होंने तत्काल मेडिकल टीम भेज कर इनकी जांच कराई.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ताइवान के लिन शीह सोन, शु चिंग फेंग, चेन चंग जुई, ल्यूशिन पिन, शु यंग लियांग व यांगशेंग चीह का स्वास्थ्य परीक्षण किया. परीक्षण के दौरान विदेशी नागरिकों में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं.

वहीं, एसीएमओ डॉ उदय शंकर ने बताया कि विदेशी नागरिकों की जांच की गई थी सभी नॉर्मल पाए गए. किसी में भी कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं. वहीं होटल रोजवुड के प्रबंधक प्रबल दत्ता ने बताया कि अशोका लीलेंड कंपनी द्वारा होटल में कमरे बुक कराए थे.

यह भी पढ़ेंःकोरोना वायरस: राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के अपर सचिव ने किया निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा

रात 10 बजे जब यह लोग होटल पहुंचे तो उन्हें ठहरा दिया गया. उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि कमरे ताइवान के नागरिकों के लिए बुक कराए गए हैं. उनका कहना है कि आईडी देखने पर उन्हें ज्ञात हुआ, लेकिन 10 बजे उन्हें मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए ठहरने दिया गया.

आज सुबह उनका मेडिकल चेकप कराया गया. उन्होंने बताया कि कंपनी को बता दिया गया है कि उनके अतिथियों को वह नहीं ठहरा सकते. होटल से उन्हें जाने को कह दिया गया है.

Last Updated : Mar 6, 2020, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details