गदरपुरः प्रधानमंत्री आवास योजना में बेहतर कार्य करने के लिए पूरे भारतवर्ष में गदरपुर के दिनेशपुर नगर पंचायत को प्रथम पुरस्कार मिलने के बाद आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे सैकड़ों लोगों ने पूर्व चेयरमैन काबल सिंह को सम्मानित करते हुए बधाई दी. इस दौरान पूर्व चेयरमैन काबल सिंह ने वर्तमान चेयरमैन पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों का श्रेय वर्तमान चेयरमैन अपने नाम ले रही है.
बता दें कि पूरे देश में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के क्रियान्वयन में नगर पंचायत दिनेशपुर को प्रथम पुरस्कार मिला है, जिसके बाद पूर्व चेयरमैन व वर्तमान चेयरमैन के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना में बेहतर कार्य करने के लिए मिले प्रथम पुरस्कार व सम्मान को लेकर टकराव शुरू हो गया है.
जहां एक ओर हाल ही में प्रधानमंत्री आवास योजना में बेहतर कार्य करने के लिए दिनेशपुर नगर पंचायत को प्रथम पुरस्कार देते हुए वर्तमान चेयरमैन सीमा सरकार को प्रधानमंत्री व केंद्रीय शहरी विकास मंत्री ने वर्चुअल के माध्यम से सम्मानित किया, जिसके बाद वर्तमान चेयरमैन सीमा सरकार द्वारा 10 जनवरी को एक नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर पूर्व चेयरमैन काबल सिंह ने अपने कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया. जहां सैकड़ों की संख्या में पहुंचे समर्थक व आम जनता ने पूरे भारतवर्ष नगर पंचायत कैटेगरी में दिनेशपुर नगर पंचायत के प्रथम स्थान पर आने का श्रेय पूर्व चेयरमैन काबल सिंह को देते हुए उनको फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया.