खटीमाःकोतवाली में तैनात दिव्यांग आरक्षी का जज्बा देखते ही बन रहा है. शारीरिक रूप से 80 फीसदी दिव्यांग होने के बावजूद आरक्षी रमेश भट्ट रोजना व्हील चेयर से ही अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. इसी कड़ी में व्यापार मंडल और अग्रवाल महासभा समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सम्मानित उन्हें किया. वहीं, रमेश बेस्ट आरक्षी के सम्मान से भी नबाजे जा चुके हैं.
बता दें रमेश भट्ट साल 1988 बैच के पुलिस आरक्षी हैं. कोतवाली लालकुआं में तैनाती के दौरान रमेश भट्ट सड़क हादसे का शिकार हो गए थे. इस हादसे की वजह से 80 फीसदी तक शरीर से दिव्यांग हो चुके हैं, लेकिन उनका जज्बे और हौसले कम नहीं हुए हैं. आरक्षी रमेश भट्ट व्हील चेयर से ही खटीमा कोतवाली में 10 से 12 घंटे तक रोजाना पूरे समर्पण के साथ अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. जिसके चलते रमेश भट्ट को बेहतर पुलिस कार्य हेतु राज्यपाल से बेस्ट आरक्षी का सम्मान भी मिल चुका है.