उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर:आबादी में गुलदार दिखने से खौफजदा लोग, वन महकमे से की निजात दिलाने की मांग

काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में गुलदार का जोड़ा दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वन विभाग की तरफ से गुलदारों को पकड़ने के लिए कांबिंग की जा रही है.

guldar in kashipur
गुलदार के जोड़े की तलाश में कांबिंग करते वनकर्मी.

By

Published : Apr 17, 2020, 8:07 PM IST

काशीपुर: कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में जारी लॉकडाउन के कारण लोग घरों में कैद हैं. सड़कों पर आवाजाही कम होने के कारण जंगली जानवर ग्रामीण और शहरी इलाकों का रुख कर रहे हैं. वहीं, बीते बुधवार को कुंडा थाना क्षेत्र में गुलदार का जोड़ा दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं.

गुलदार के जोड़े की तलाश में कांबिंग करते वनकर्मी.

ग्रामीणों की तरफ से क्षेत्र में गुलदार का जोड़ा दिखने की सूचना वन विभाग और पुलिस को दी गई. जिसके बाद वन क्षेत्राधिकारी और कुंडा थानाध्यक्ष टीम के साथ मौके पर पहुंचे. हालांकि, मौके पर जुटी भीड़ और चहलकदमी देखकर गुलदार का जोड़ा जंगल की तरफ भाग गया.

पढ़ें:काशीपुर: तमंचे से आत्महत्या के मामले में मृतक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में गुलदार के जोड़े को दिखने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं, वन क्षेत्राधिकारी की टीम अभी भी पूरे क्षेत्र में नजर बनाए हुए हैं. साथ ही लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है.

पतरामपुर रेंज वन क्षेत्राधिकारी शेखर तिवारी ने बताया कि विभाग गुलदार के जोड़े की तलाश के लिए लगातार कांबिंग कर रहा है. साथ ही गुलदारों को पकड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर कैमरे भी लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details