उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाजपुर: नदी में मिला गुमशुदा व्यक्ति का शव, पोस्टमार्टम खोलेगी मौत का राज - बाजपुर हिंदी समाचार

बाजपुर में घोंघा नदी के किनारे एक व्यक्ति का शव मिला. बताया जा रहा है शख्स पिछले पांच दिनों से लापता था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

bajpur
नदी में मिला गुमशुदा व्यक्ति का शव

By

Published : Feb 24, 2020, 12:33 PM IST

Updated : Feb 24, 2020, 3:39 PM IST

बाजपुर: पांच दिनों से लापता एक शख्स का शव नदी में मिला है. राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है. उधर, मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस के अनुसार, अभी मामला संदिग्ध है. पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

जानकारी के मुताबिक, पिछले पांच दिनों से नवाब अली पुत्र नासिर अली लापता था. उसके परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की. लेकिन कोई पता नहीं लग पाया. सोमवार की सुबह राहगीरों ने घोंघा नदी के किनारे एक शव को पाया. जिसकी सूचना पुलिस टीम को दी गई. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की. उधर, नवाब अली की मौत की खबर पूरे गांव में बिजली की तरह फैल गई. नवाब के घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. नवाब अपने पीछे एक पत्नी और तीन बच्चों को अनाथ छोड़ गया.

ये भी पढ़ें: भूमि विवाद में मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल, पीड़िता ने की कार्रवाई की मांग

वहीं, मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नवाब के परिजनों के मुताबिक, उसको मिर्गी के दौरे पड़ते थे. परिजनों ने ये भी बताया कि वह पांच दिन पहले जंगल से लकड़ी लेने की बात कह कर घर से निकला था. परिजनों ने आशंका जताई है कि हो सकता है कि नवाब को मिर्गी के दौरा आया होगा, जिससे उसकी पानी में गिरकर मौत हो गई होगी.

Last Updated : Feb 24, 2020, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details