सितारगंजःकोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए पूरे देशभर में लॉकडाउन लागू है. पुलिस प्रशासन लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रहा है. इसी कड़ी में एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने सितारगंज पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. साथ ही यूपी बॉर्डर का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा जनता लॉकडाउन का पूरा पालन कर रही है. साथ ही जरूरतमंदों की हरसंभव मदद भी की जा रही है.
एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने बताया कि सभी बॉर्डर पूरी तरह से सील किए गए हैं. इमरजेंसी सर्विसेज और पास वाले लोगों को आवाजाही की अनुमति दी गई है. जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए क्यूआरटी टीम बनाई गई है. साथ ही कहा कि कोरोना से संक्रमित और संदिग्ध के इलाज के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर भी बनाया गया है. जिसमें सोमवार को 78 लोगों को क्वारेंटाइन में रखा गया है.