उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फैक्ट्रियों के वाहन काशीपुर की जनता के लिए बने आफत - सड़क किनारे वाहनों के खड़े होने से लग रहा जाम

काशीपुर में कुंडा से हरियावाला जाने वाले लिंक रोड पर बेढंगे तरीके से खड़े वाहनों के कारण लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. वाहनों के कारण आए दिन जाम लग रहा है. एआरटीओ ने शिकायत के बाद वाहन स्वामियों को चेतावनी दी.

kashipur
काशीपुर

By

Published : Apr 2, 2021, 2:00 PM IST

काशीपुरः कुंडा से हरियावाला जाने वाले लिंक मार्ग स्थित पेपर मिलों में आने वाले दर्जनों वाहन इन दिनों ग्रामीणों, किसानों, स्कूल आने-जाने वाले बच्चों व महिलाओं के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. लिंक रोड पर खड़े इन वाहनों के कारण लोगों को पैदल चलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं, बेढंगे तरीके से खड़े वाहनों से जाम की स्थिति पैदा हो रही है. ग्रामीणों ने पुलिस से इन वाहनों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

फैक्ट्रियों के वाहन काशीपुर की जनता के लिए बने आफत

ये भी पढ़ेंः आज से यातायात के लिए खुलेगी तोताघाटी, कटिंग का कार्य हुआ पूरा

वहीं लगातार शिकायत मिलने के बाद एआरटीओ प्रभारी ने लिंक मार्ग पर खड़े वाहनों को वहां से हटवाया. प्रभारी एआरटीओ जगदीश चंद्रा ने बताया कि जो वाहन यहां खड़े होते हैं, उनके वाहन चालकों को चेतावनी दी गई है. फिर भी वाहन खड़े होते हैं तो कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details