उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पोल्ट्री फार्म बना 'सिरदर्द', महामारी फैलने का बढ़ा खतरा

पोल्ट्री फार्म में गंदगी के कारण मच्छरों और मक्खियों का प्रकोप बढ़ रहा हैं. इस कारण लोगों में महामारी का डर बना हुआ है. साथ ही गांव के लोगों ने पलायन की चेतावनी भी दे दी है. वहीं, प्रशासन ने जल्द कार्रवाई की बात कही है.

By

Published : Jul 10, 2019, 1:55 PM IST

ग्रामीणों ने दी पलायन की चेतावनी.

गदरपुर: जफरपुर नेशनल हाईवे-74 के पास नितिन पोल्ट्री फार्म में कई सालों से मुर्गी पालन का कार्य किया जा रहा है. इस पोल्ट्री फार्म में फैली भीषण गंदगी में लोगों का जीना दूभर हो रहा है. इस मामले को लेकर पोल्ट्री विभाग से स्थानीय जनप्रतिनिधि कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन संबंधित विभाग आंखें मूंदें बैठा हुआ है. ग्रामीणों ने मामले पर सुनवाई न होने पर गांव से पलायन करने की चेतावनी दी है.

ग्रामीणों ने दी पलायन की चेतावनी.

पोल्ट्री फार्म में गंदगी के कारण मच्छरों और मक्खियों का प्रकोप बढ़ रहा हैं, जिस कारण ग्रामीण महामारी फैलने की आशंका से भयभीत हैं. रुद्रपुर-काशीपुर NH-74 हाई-वे मार्ग पर स्थित जाफरपुर और कंटोपा गांव के बीचों-बीच नितिन पोल्ट्री फार्म में लगभग एक लाख मुर्गियां हैं. इस फार्म में अव्यवस्था के कारण गंदगी और बदबू 24 घंटे आने के कारण लोग परेशान रहते हैं.

ग्रामीणों और जनप्रतिनिधि इसके खिलाफ कई बार अभियान चलाकर संबंधित विभाग को शिकायत कर चुका है. लेकिन, अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है. उपजिलाधिकारी मुक्ता मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट भेज दी गई है. जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:तालाब में डूबा बहनों का इकलौता भाई, घर में पसरा मातम

ग्रामीणों ने बताया कि कई सालों से मुर्गी पालन फार्म की वजह से हमे कई सारी बीमारियों से जूझना पड़ रहा है. इस मामले में गांव के लगभग आधा दर्जन लोग कई तरह की बीमारी का शिकार हो चुके हैं. एक दो लोगों की मौतें भी हो चुकी है. इस मामले में प्रशासन को कई बार शिकायत की गई है. लेकिन, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. अगर प्रशासन कोई सख्त कदम नहीं उठाता है तो सभी लोग गांव से पलायन करने को मजबूर हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details