रुद्रपुर: कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही इस जंग में हर कोई सरकार के साथ खड़ा है. अपने स्तर से सभी इस लड़ाई में सरकार का सहयोग कर रहा है. प्रदेश के हजारों लोग प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दे रहे है. कांग्रेस नेता तिलकराज बेहड़ और रूद्रपुर के प्रतिष्ठित व्यपारी आकांक्षा आटोमोबाइल्स ने शनिवार को सीएम राहत कोष में दान दिया है.
कांग्रेस नेता बेहड़ ने सीएम राहत कोष में जमा करने के लिए एक लाख रुपए का चेक उधम सिंह नगर जिलाधिकारी नीरज खैरवाल को दिया है. वहीं, आकांक्षा आटोमोबाइल्स की तरफ से भी मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच लाख रुपए दिए गए हैं.