उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना से 'जंग': मदद के लिए लोगों ने बढ़ाए हाथ, मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 6 लाख रुपए दान - 6 लाख रुपए का दान

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन में प्रभावित लोगों की मदद के लिए कई संस्थान और लोग मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर रहे है.

रुद्रपुर
रुद्रपुर

By

Published : May 3, 2020, 11:44 AM IST

Updated : May 25, 2020, 11:50 AM IST

रुद्रपुर: कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही इस जंग में हर कोई सरकार के साथ खड़ा है. अपने स्तर से सभी इस लड़ाई में सरकार का सहयोग कर रहा है. प्रदेश के हजारों लोग प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दे रहे है. कांग्रेस नेता तिलकराज बेहड़ और रूद्रपुर के प्रतिष्ठित व्यपारी आकांक्षा आटोमोबाइल्स ने शनिवार को सीएम राहत कोष में दान दिया है.

कांग्रेस नेता बेहड़ ने सीएम राहत कोष में जमा करने के लिए एक लाख रुपए का चेक उधम सिंह नगर जिलाधिकारी नीरज खैरवाल को दिया है. वहीं, आकांक्षा आटोमोबाइल्स की तरफ से भी मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच लाख रुपए दिए गए हैं.

पढ़ें-कोरोना वॉरियर्स का सम्मान: दून हॉस्पिटल, एम्स पर फूल बरसाएंगे एयरफोर्स के जेट्स

इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि विपदा की इस घड़ी में सभी को धैर्य और संयम से काम लेना है. देश में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे समय में सभी लोगों को घर पर रहकर प्रशासन, पुलिस, डॉक्टर और सरकार का सहयोग करना चाहिए. इस समय सबसे बड़ी प्राथमिकता कोरोना वायरस को फैलने से रोकना है और वो लॉकडाउन के नियमों का पालन करके ही हो सकता है. इसीलिए जबतक जरुरी न हो घर से बाहर न निकले.

Last Updated : May 25, 2020, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details