रुद्रपुर: शासन द्वारा जारी नई गाइडलाइन के बाद लॉकडाउन में शराब की दुकानें जिले में खोल दी गईं. इसके तहत सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक शराब की दुकानों को खोला जाएगा. जिले में भी सोमवार सुबह से दुकानों पर शराब की खरीदारी करने के लिए लोगों की लाइन लग गई. इस दौरान दुकान से लेकर हाईवे तक लोगों की लंबी लाइन लगी रही. दुकान में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन मौजूद रहा.
जिला मुख्यालय रुद्रपुर में भी कुछ दुकानें खुलने के बाद सुबह से ही भीड़ लगी रही. इस दौरान ट्रांजिट कैंप स्थित वाइन शॉप में भी लम्बी कतार सड़क तक लगी रही. अराजकता से निपटने के लिए पुलिस को तैनात किया गया है.
शराब की दुकानों पर लगी लम्बी कतार, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ
रुद्रपुर में शासन द्वारा जारी नई गाइडलाइन के बाद लॉकडाउन में शराब की दुकानें खोल दी गईं. इसके बाद दुकानों पर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली.
शराब की दुकानें खुली
पढ़ें-उत्तराखंड में अबतक 60 कोरोना मरीजों की पुष्टि, देश में आंकड़ा 40 हजार के पार
कुछ दुकानों पर वालंटियर द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है. ग्राहकों को सिर्फ दो ही बोतल खरीदने के निर्देश दिए गए हैं. दुकान में कालाबाजारी ना हो इसके लिए दुकान के बाहर रेट चस्पा किए गए हैं.
Last Updated : May 5, 2020, 10:50 AM IST