गदरपुर: प्रस्तावित गदरपुर बाईपास निर्माण कार्य अधर में लटक गया है. इससे आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. वहीं, आम लोगों ने इसके निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया है. इसी कड़ी में तमाम विपक्षी राजनीतिक पार्टी से लेकर क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठन के लोगों ने भी मोर्चा खोल दिया है.
प्रदर्शनकारी अजीत भूसरी का कहना है कि नेशनल हाईवे-74 पर बाईपास के निर्माण का कार्य अधर पर लटकने से भारी वाहनों को शहरों के बीच से हो कर गुजरना पड़ता है, जिसके कारण आय दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. वहीं, अबतक सड़क हादसे में सैकड़ों लोग घायल हो चुके हैं और 38 लोगों की मौत हो चुकी है.