बाजपुर: चीनी मिल प्रशासन ने मिल की दलित कॉलोनी में अवैध रूप से रह रहे लोगों के घरों की बिजली कटवा दी. जिसके बाद लोगों में आक्रोश देखने को मिला. भाजपा नेताओं के नेतृत्व में दर्जनों लोग लॉकडाउन के दौरान चीनी मिल कार्यालय पहुंच गए. जहां लोगों ने चीनी मिल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बता दें कि बाजपुर चीनी मिल कॉलोनी में बने सरकारी आवासों में कुछ लोग अवैध रूप से रह रहे हैं. जिसको लेकर चीनी मिल के जीएम द्वारा अवैध रूप से रह रहे लोगों के घरों की विद्युत आपूर्ति बंद करने के निर्देश दिए गए थे. जिसके चलते कुछ घरों में विद्युत आपूर्ति बंद करने पर आक्रोशित लोग भाजपा नेता राजकुमार और सभासद मुकुंद शुक्ला के नेतृत्व में चीनी मिल कार्यालय पहुंच गए. जहां लोगों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी के साथ अभद्रता करते हुए जीएम कक्ष में पहुंच गए.
बाजपुर: बिजली काटने पर लोगों ने किया हंगामा - घरों का बिजली काटा गया
बाजपुर चीनी मील प्रशासन ने दलित कॉलोनी में अवैध रूप से रह रहे लोगों के घरों की बिजली कटवा दी. जिससे लोगों में आक्रोश देखने को मिला है.
पढ़ें:केदारनाथ दर्शन के बाद लापता हुये चार यात्री, पुलिस-प्रशासन ने तेज की तलाश
वहीं, आक्रोशित लोगों को देखते हुए चीनी मिल जीएम प्रकाश चंद के लॉकडाउन तक बिजली ना काटने के आश्वासन पर लोग शांत हुए और वापस घर लौटे. चीनी मिल के जीएम प्रकाश चंद्र ने बताया कि लोग भीड़ में एकत्र होकर गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी के साथ अभद्रता करते हुए कार्यालय पहुंचे थे. उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि चीनी मिल में किसी भी बाहरी व्यक्ति को अवैध रूप से रहने नहीं दिया जाएगा.