उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में नहीं रुक रही बच्चा चोरी की अफवाह, फिर एक युवक को भीड़ ने बेरहमी से पीटा - रुद्रपुर क्राइम न्यूज

बच्चों चोरी की इन खबरों ने समाज में दहशत पैदा कर दी है. कई जगह ये अफवाहें जानलेवा साबित हो रही हैं. सिर्फ अफवाहों की वजह से कई लोगों को पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी गई है.

रुद्रपुर

By

Published : Sep 3, 2019, 7:57 PM IST

रुद्रपुर:इन दिनों देश में बच्चा चोरी की अफवाहों का बाजार गर्म है. कई राज्यों से इस तरह की खबरें आ रही हैं. ताजा मामला उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले का है, यहां भीड़ ने बच्चा चोरी का आरोप लगाकर एक युवक को बुरी तरह पीटा. पीड़ित युवक ने पुलभट्टा थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

इन दिनों यूपी और उत्तराखंड के कई जिलों में बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. ऐसी में सच्चाई का पता करने की बजाय विवेकहीन भीड़ निर्दोषों को अपना निशाना बनाने में लगी है. सोमवार शाम को इस भीड़ का शिकार हुआ रुद्रपुर का राजेंद्र प्रसाद.

युवक को भीड़ ने बेरहमी से पीटा

पढ़ें- अवैध शराब की तस्करी में महिला समेत 2 गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राजेंद्र प्रसाद पुत्र हीरा लाल निवासी नई बस्ती वार्ड न. 16 को भीड़ ने बच्चा चोर समझकर पिटाई कर दी थी. जैसे ही मामले की सूचना पुलिस को मिली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राजेंद्र प्रसाद को बचाया और उसे पुलभट्टा थाना लेकर आई. जिसके बाद पुलिस ने युवक के परिजनों को मामले की सूचना दी. परिजनों के आने पर पुलिस ने युवक को परिजनों को सुर्पुद किया.

पढ़ें- ट्रक की चपेट आए बाइक सवार पति-पत्नी समेत तीन बच्चे, 4 साल की बच्चे की मौत, अन्य घायल

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि सोमवार देर शाम को अज्ञात लोगों ने बच्चा चोरी के आरोप एक युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी थी. पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मारपीट करने वाले लोगों को चिह्नित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details