काशीपुर: पूरे देश में कोरोना ने हाहाकार मचाया रखा है. कोरोना की वजह से गरीब आदमी के सामने दो वक्त की रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. वहीं, लगातार बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. अब ऐसे में गरीब आदमी के लिए अपने परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल हो रहा है.
काशीपुर की जनता का कहना है कि आम आदमी का जीना दूभर हो गया है. दाल, सब्जी हो या फिर तेल सभी के दाम आसमान छू रहे हैं. बढ़ती महंगाई ने आम आदमी को भुखमरी की कगार पर खड़ा कर दिया है, लेकिन सरकार कुछ सुनने को तैयार नहीं है.
बढ़ती मंहगाई ने महिलाओं की रसोई का भी बजट बिगाड़ दिया है. महिला वर्ग का कहना है कि देश में पहले से ही कोरोना ने सभी व्यापार और कामकाज पर रोक लगा दी है. अब इस मंहगाई की वजह से रसोई का बजट बिगड़ गया है. पहले घर का खर्चा कम पैसे में चल जाया करता था, लेकिन अब किसी घरेलू सामान को बाजार से लाने के लिए 10 बार सोचना पड़ता है. सरकार को जनता का बारे में कुछ सोचना चाहिए.