उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बत्ती हटी, नेम प्लेट से बन रहे VIP - काशीपुर में यातायात नियम

अपने शहर में कई दोपहिया वाहनों एवं चार पहिया वाहनों में रसूखदार नाम लिखवाकर घूम रहे हैं. इस पर पुलिस प्रशासन मौन धारण किए हुए है. प्रतिबंध है फिर भी

kashipur.
खुल्ले में नेम प्लेट लगाकर घूम रहे रसूखदार.

By

Published : Dec 1, 2019, 10:43 PM IST

Updated : Dec 1, 2019, 11:33 PM IST

काशीपुर: सरकारी या निजी वाहन पर विभाग या पद का नाम लिखने पर प्रतिबंध के बाद भी लोग नेम प्लेट लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं. स्टेटस सिंबल सिर्फ अफसरों में ही नहीं, राजनीतिक दलों के नेता भी बड़े-बड़े नेम प्लेट लगाकर रौब गांठते देखे जा सकते हैं. काशीपुर की सड़क पर ऐसी गाड़ियां आसानी से देखी जा सकती हैं. ताज्जुब की बात ये है कि इन गाड़ियों के नेम प्लेट देख पुलिस भी सीधे कार्रवाई करने से कदम पीछे खींच लेती है.

खुल्ले में नेम प्लेट लगाकर घूम रहे रसूखदार.

अक्सर अपने शहर में कई दोपहिया वाहनों एवं चार पहिया वाहनों पर विधायक, प्रेस, पुलिस, अध्यक्ष, सरपंच आदि की नेम प्लेट या मोनोग्राम लगा देखा होगा. बड़ी बड़ी नेम प्लेट वाहन मालिक सिर्फ इसलिए अपने वाहन पर लगाते हैं ताकि वे अपने आप को विशिष्ट दर्जा का व्यक्ति बता सकें. काशीपुर की सड़कों पर भी इस तरह के वाहन दौड़ते नजर आ जाएंगे. पुलिस मुख्यालय तक पहुंची ऐसी शिकायतों पर अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने गंभीरता दिखाते हुए गढ़वाल और कुमाऊं रेंज के डीआइजी को ऐसे वाहन मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा था. लेकिन पुलिस ने भी कुछ दिन तक इस मामले में कार्रवाई की फिर शांत हो गई.

ये भी पढ़ें:मानव और वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए वन विभाग की नई पहल, युवाओं को करेगा प्रशिक्षित

अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर ने इस मामले में एमवी एक्ट में कार्रवाई किए जाने की बात कही है. नेम प्लेट लगे वाहनों में सबसे अधिक वाहन जनप्रतिनिधियों और सत्तारूढ़ दल से जुड़े लोगों के दिखाई पड़ते हैं. इनके रसूख के चलते परिवहन और पुलिस ऐसे वाहनों को देखकर चेक करना तो दूर की बात रोकने का साहस भी नहीं जुटाती है.

Last Updated : Dec 1, 2019, 11:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details