उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Apr 10, 2020, 4:49 PM IST

ETV Bharat / state

राहत सामग्री देने में पार्षद कर रहे भेदभाव, मेयर से हुई शिकायत

राहत सामग्री देने में पार्षद द्वारा हो रहे भेदभाव से स्थानीय लोग नाराज हैं.

relief-material
राहत सामग्री देने में पार्षद 'डाउन'

काशीपुर: लॉकडाउन के दौरान गरीब और असहाय लोगों की मदद के नाम पर पार्षद द्वारा भेदभाव का आरोप लगाते हुए लोगों ने हंगामा किया और मेयर से मामले की शिकायत की. काशीपुर के वार्ड नंबर 20 के महेशपुरा मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि सरकार की तरफ से मिलने वाली खाद्य सामग्री के वितरण में स्थानीय पार्षद भेदभाव कर रहे हैं और विशेष वर्ग को ही राशन बांट रहे हैं.

राहत सामग्री देने में पार्षद 'डाउन', मेयर से हुई शिकायत

ये भी पढ़ें:सरकार की सामाजिक संगठनों से अपील, बढ़-चढ़कर निभाएं जिम्मेदारी

स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब भी राशन लेने जाते हैं, तो बिना राशन दिए ही उन्हें वापस भेज दिया जाता है. स्थानीय लोगों की शिकायत पर मेयर उषा चौधरी का कहना है कि मुख्यमंत्री राहत वितरण सामग्री कई चरणों में बांटी जानी है, इसीलिए चिंता की कोई बात नहीं है. अगर उसके बावजूद भी कोई पात्र रह जा रहा है, तो वह नगर निगम में राशन कार्ड और आधार दिखाकर राहत सामग्री हासिल कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details