उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: खुले में शौच करने वालों की खैर नहीं, लगेगा जुर्माना

काशीपुर नगर निगम ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत नोटिफिकेशन जारी करते हुए खुले में शौच एवं मूत्र विसर्जन करते पाए जाने पर जुर्माना निश्चित कर दिया है.

Kashipur Municipal Corporation news
नगर निगम आयुक्त, बंशीधर तिवारी

By

Published : Jan 17, 2020, 11:42 PM IST

काशीपुर: नगर निगम ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत काशीपुर को ओडीएफ प्लस करने की कार्रवाई तेज कर दी है. जिसके तहत नगर निगम ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए खुले में शौच एवं मूत्र विसर्जन करते हुए पाए जाने पर जुर्माना निश्चित कर दिया है.

खुले में शौच पर लगेगा जुर्माना.

काशीपुर नगर निगम आयुक्त बंशीधर तिवारी ने बताया कि काशीपुर नगर निगम के सभी 40 वार्डों को खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया है. खुले से शौच मुक्त नगर के अंतर्गत नगरीय क्षेत्र में किसी भी सार्वजनिक स्थान पर खुले में शौच करने पर 100 और खुले में मूत्र करने पर 50 रुपये का नकद जुर्माना लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:पड़ोसी की बेरहमी से हत्या करने वाले को उम्रकैद, पत्नी को भड़काने का था शक

साथ ही बताया कि नगर निगम के सभी सार्वजनिक शौचालयों को गूगल से लिंक कर दिया गया है. जिसमें कोई भी व्यक्ति गूगल पर जाकर इन शौचालयों को सर्च कर सकता है. साथ ही उन्होंने पांच अन्य सार्वजनिक शौचालय बनाए जाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details