काशीपुरःपहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में कोहरे ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. अब लगातार मौसम की मार मटर की फसल पर पड़ रही है. ओले गिरने से फसल खराब होने से रसोई से अब मटर गायब होती दिखाई दे रही है. बात अगर बदलते मौसम की जाए तो इस बार मौसम किसानों के लिए मुसीबत खड़ी कर रहा है.
उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में हुई बेमौसमी बारिश ने मटर की खेती को नष्ट कर दी. मौसम के कहर से पहले तो प्याज की फसल नष्ट हो गई थी जिस कारण प्याज के दाम आसमान छूने लगे थे, लेकिन दूसरी ओर बेमौसम हुई बारिश और ओले गिरने से मटर की खेती करने वाले किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
बारिश और ओलों से खेतों में पानी आ जाने के कारण मटर की फसल गलने लगी हैं. ऐसे में बची फसल को बचाने के लिए किसान अपने खेतों में ज्यादा मजदूर लगवाकर मटर की छंटाई करवा रहे हैं.