गदरपुरः इस बार हुई बरसात से मटर की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है. बेमौसम बारिश से किसानों को लागत निकालना भी मुश्किल हो रहा है, तो वहीं मजदूरों को काम न मिलने से परेशानी बढ़ गई है. किसान फसल नुकसान भरपाई के लिए सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि बेमौसम बरसात और ओलों से गदरपुर क्षेत्र में खेत में पानी भर जाने के कारण मटर की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है, जिससे किसान परेशान हैं. तो वहीं दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मजदूरों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है क्योंकि खेत में इस बार मटर कम है, इसलिए एक दिन में ही मटर तोड़कर उठाना हो जाता है.