उत्तराखंड

uttarakhand

बेमौसम बारिश से मटर की फसल हुई चौपट, किसानों ने की मुआवजे की मांग

By

Published : Jan 20, 2020, 2:48 PM IST

गदरपुर क्षेत्र में बेमौसम बारिश किसानों पर कहर बनकर टूटी है. इस बारिश से मटर की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है.

pea-crop-wasted
मटर की फसल बर्बाद.

गदरपुरः इस बार हुई बरसात से मटर की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है. बेमौसम बारिश से किसानों को लागत निकालना भी मुश्किल हो रहा है, तो वहीं मजदूरों को काम न मिलने से परेशानी बढ़ गई है. किसान फसल नुकसान भरपाई के लिए सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

बता दें कि बेमौसम बरसात और ओलों से गदरपुर क्षेत्र में खेत में पानी भर जाने के कारण मटर की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है, जिससे किसान परेशान हैं. तो वहीं दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मजदूरों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है क्योंकि खेत में इस बार मटर कम है, इसलिए एक दिन में ही मटर तोड़कर उठाना हो जाता है.

मटर की फसल बर्बाद.

यह भी पढ़ेंः रोडवेज बसों में तकनीकी खामियों पर यशपाल आर्य सख्त, भेजी जाएंगी वापस

इस मामले में उधम सिंह नगर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष त्रिनाथ विश्वास ने कहा कि बरसात से फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है. इस संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया जाएगा. किसानों से सहकारी समिति से जो बीमा के नाम पर पैसा लिया जाता है उन किसानों को मुआवजा दिया जाए. साथ ही दोबारा धान लगाने की मांग की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details